लग्जरी कारों को अमेरिका ले जा रहे जहाज में लगी भयानक आग,  ऑडी और लेम्बोर्गिनी जैसी सैकड़ों कारें पानी में बहीं

punjabkesari.in Saturday, Feb 19, 2022 - 10:26 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: कोरोना महामारी के कारण पहले ही कई उद्योग नुकसान झेल रहे हैं। ऐसे में ऑटो उद्योग की कमर तोड़ने वाली एक और घटना सामने आई है। दरअसल फॉक्सवैगन ग्रुप की हजारों लग्जरी कारों से भरा एक मालवाहक जहाज अटलांटिक महासागर में बह गया है। हालांकि जहाज के चालक दल को बचा लिया गया है। हालांकि जहाज में आग लगने के कारण फॉक्सवैगन ग्रुप को खासा नुकसान हुआ है।

नौसेना ने बचाई 22 लोगों की जान
मालवाहक जहाज अटलांटिक महासागर के रास्ते फॉक्सवैगन ग्रुप के कई हजार नए वाहनों को जर्मनी से अमेरिका ले जा रहा था। पनामा के फ्लैग वाले फेलिसिटी एस नाम के मालवाहक जहाज में इस हफ्ते अचानक आग लग गई थी। पुर्तगाली नौसेना और वायुसेना द्वारा जहाज के 22 चालक दल के सदस्यों को निकाला गया और एक स्थानीय होटल में ले जाया गया। जहाज को ही मानव रहित और बहते हुए छोड़ दिया गया था। जहाज गाड़ियों के साथ अटलांटिक महासागर में बह गया। जानकारी के मुताबिक मालवाहक जहाज में 3900 से अधिक लग्जरी गाड़ियां थी जिन्हें जर्मनी से नॉर्थ अमेरिका लेकर जाया जा रहा था। फॉक्सवैगन ग्रुप के स्पोक्सपर्सन ने जहाज में जलने वाली गाड़ियों के ब्रांड की जानकारी नहीं दी है लेकिन अमेरिका में ये ग्रुप पोर्श, ऑडी, लेम्बोर्गिनी, बेंटले, और बुगाटी जैसी गाड़ियों को बेचता है। ऐसे में अंदेशा यह भी है कि फॉक्सवैगन ग्रुप को इस हादसे से बड़ा नुकसान हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News