ट्रंप के ‘फर्जी'' दावों का बचाव कर रहे हैं रिपब्लिकन नेता: ओबामा

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 03:29 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को खारिज करने के रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं के प्रयासों पर चिंता जताई और कहा कि वे डोनाल्ड ट्रंप के फर्जी दावों का इसलिए बचाव कर रहे हैं क्योंकि वे डरे हुए हैं। देश में तीन नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन की जीत हुई लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी हार मानने से इनकार कर दिया और कई राज्यों में चुनावी परिणाम को चुनौती देते हुए मामला दायर किया है। 

ओबामा ने अमेरिकी चैनल से कहा, हर अमेरिकी परेशान हुआ है, चाहे वह डेमोक्रेट हो या रिपब्लिकन या अलग दृष्टिकोण रखने वाला। कुछ भी अवैध या फर्जीवाड़ा होने का सबूत नहीं होने के बावजूद जब आप लोगों के वोट को खारिज करने का प्रयास करते हैं, तो यह परेशान करता है। उन्होंने ट्रंप के बेतुके दावों को मंच प्रदान करने वाले समाचार संगठनों की भी आलोचना की। पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने कहा, आपने देखा होगा कि रूढिवादी नजरिया रखने वाले कुछ समाचार संगठनों ने उन्हें मंच मुहैया कराया जबकि आप जानते हैं कि ये फर्जी दावे हैं।
प्रचार अभियान के अंतिम चरण में ओबामा ने पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडन और कमला हैरिस के लिए पेंसिलवेनिया, मिशिगन, फ्लोरिडा और जॉर्जिया जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में प्रचार किया था। 

ओबामा ने कहा, अदालतों ने उनके दावों को खारिज किया है। मैं हैरान हूं कि ट्रंप ऐसा कर रहे हैं। ट्रंप जो दावा कर रहे हैं, कई रिपब्लिकन भी उनका साथ दे रहे हैं, यह बहुत परेशान करने वाली बात है। वे इसमें भरोसा करते हैं इसलिए ऐसा नहीं कर रहे, बल्कि वे डरे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Related News