हार की कगार पर खड़े डोनाल्ड ट्रंप को लगा एक और झटका

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 04:59 PM (IST)

वाशिंगटन: एक ओर जहां अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब तक के नतीजों में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की हार की कगार पर खड़े दिखाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाए गए हैं। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक मीडोज ने बताया कि मंगलवार को हुए चुनाव के बाद उन्होंने जांच करवाई जिसमें वह कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। 

PunjabKesari

सीएनएन ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि व्हाइट हाउस के दो अन्य अधिकारी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 61 वर्षीय मीडोज ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ उनके विशेष विमान एयर फोर्स वन में सफर किया था और वह व्हाइट हाउस में आयोजित एक पार्टी में भी बिना मास्क के देखे गए थे। गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद हाल ही में ठीक हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News