तस्वीरें में देखें, ये है दुनिया के सबसे पॉवरफुल नेता का घर

punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2016 - 06:51 PM (IST)

वॉशिंगटन:अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने व्हाइट हाउस में अपने उत्तराधिकारी डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की।राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद ट्रंप का नया घर व्हाइट हाऊस होने वाला है।यहां ट्रंप अपनी फैमिली के साथ रहेंगे।तस्वीरों में आप देख सकते हैं दुनिया के सबसे पॉवरफुल शख्स के नए घर के अंदर का नजारा।

जानकारी मुताबिक,व्हाइट हाउस को बनाने का कार्य1792 से शुरू हुआ।व्हाइट हाउस के डिजाइन को आयरिश आर्किटेक्ट जेम्स होबान ने तैयार किया था।थॉमसन जेफरसन के 1801 में व्हाइट हाऊस में शिफ्ट होने के बाद इसका विस्तार किया गया।इतना ही नहीं युद्ध के दौरान ब्रिटिश सेना ने इसे1814 में आग के हवाले कर दिया था।फिर आर्किटेक्ट बेंजमिन हेनरी के साथ होबान ने इसका दोबारा डिजाइन तैयार किया और 1815 से 1817 तक इसका निर्माण कार्य शुरू किया गया।व्हाइट हाउस में गेस्ट के रहने के लिए ब्लेयर हाउस बना है। व्हाइट हाउस का एग्जीक्यूटिव रेजिडेंस 6 मंजिला है।व्हाइट हाउस कॉम्प्लेक्स में एग्जीक्यूटिव रेसिडेन्स, वेस्ट विंग, ईस्ट विंग और इसेनहाउर एग्जीक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News