ब्रिटेन में 40 साल के उच्च स्तर पर पहुंची महंगाई दर, अप्रैल के मुकाबले मई में बढ़ी मुद्रास्फीति

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 12:22 AM (IST)

 

इंटरनेशनल डेस्क: ब्रिटेन में महंगाई दर इस साल मई में 40 वर्ष के उच्चतम स्तर 9.1 प्रतिशत पर पहुंच गई। अप्रैल के मुकाबले मई में मुद्रास्फीति बढ़ी है। ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने बुधवार को कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल में 9 प्रतिशत से थोड़ी बढ़ गई, जो वर्ष 1982 के बाद का सबसे उच्च स्तर है।

देश के मुख्य अर्थशास्त्री ग्रांट फिट्जनर ने कहा, ‘‘खाद्य पदार्थों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी और पेट्रोल (गैसोलीन) की रिकॉर्ड कीमतों का प्रभाव महंगाई पर पड़ा। हालांकि कपड़ों की कीमतों में पिछले साल की तुलना में इस वर्ष कम वृद्धि से महंगाई में तेजी पर कुछ अंकुश लगा।'' गौरतलब है कि ब्रिटेन में मौजूदा महंगाई दर विश्लेषकों के अनुमान के अनुरूप है। वहीं, बैंक ऑफ इंग्लैंड ने कहा कि देश में महंगाई दर अक्टूबर के दौरान 11 प्रतिशत तक जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News