इंडोनेशिया विमान हादसाः कुछ और मलबे बरामद के साथ मिले पहिया और सीटें

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 04:56 PM (IST)

जकार्ताः इंडोनेशिया में लॉयन एअर के दुर्घटनाग्रस्त विमान का कुछ और मलबा शुक्रवार को बरामद कर लिया गया, साथ ही जांचकर्ता इसके ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद उसमें दर्ज आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे हैं ताकि इस दुर्घटना की वजहें सामने आने में मदद मिल सके।
PunjabKesari
गौरतलब है कि लॉयन एयर का बोइंग-737 मैक्स 8 विमान सोमवार को राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के करीब 12 मिनट बाद ही जावा के पास समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया था। इसमें सवार सभी 189 लोगों की मौत हो गयी।
PunjabKesari
विमान को कुछ महीने पहले ही सेवा में लिया गया था।  इंडोनेशिया के नौसेना के खोज एवं राहत विभाग के कमांडर ने बताया कि आज उनके गोताखोर दुर्घटनास्थल पर जायेंगे और काम शुरु करेंगे। वहां पर मलबे का छोटा टुकड़ा मिला है जिसमें विमान का पहिया और सीटें शामिल हैं। ये सब चीजें टूटफूट गई हैं।  गोताखोर समुद्र में 25 से 35 मीटर की गहराई पर तलाशी कर रहे हैं लेकिन बहुत कम मलबा मिल रहा है। ये यहां वहां बिखरा है और कुछ लहरों के साथ बह गया है।  
  PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News