इंडोनेशिया में भूस्खलन, मरने वालों की संख्या हुई 18

punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 04:50 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: इंडोनेशिया के पश्चमी जावा प्रांत में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गयी है जबकि अन्य 15 अब भी लापता है। राहत एजेंसी के अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 
PunjabKesari

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुग्रोहो ने कहा कि प्राकृतिक आपदा ने सुकाबुमी जिले के सिनरेस्मी गांव में सोमवार को तबाही मचायी जिसमें तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। मूसलाधारी बारिश होने के कारण हुए भूस्खलन से कम से कम 29 घर जमींदोज हो गये। 

PunjabKesari

भूस्खलन से 63 ग्रामीण प्रभावित हुए और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया गया।  सुतोपो ने बताया कि लापता ग्रामीणों को ढूंढने के लिए एक हजार से अधिक जवानों, पुलिसकर्मियों, खोज एवं बचाव कार्यालय के कर्मियों, आपदा प्रबंधन एजेंसी के कर्मियों और स्वयंसेवकों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण राहत एवं बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News