Indonesia: दोपहर की प्रार्थना के दौरान स्कूल की इमारत छात्रों पर गिरी, एक छात्र की मौत, 99 छात्र घायल, परिजनों में गमगीन हालात

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 08:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क: इंडोनेशिया के ईस्ट जावा प्रांत के सिदोआर्जो शहर में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ। अल खो़जिनी नाम के एक इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल की इमारत उस समय ढह गई, जब छात्र दोपहर की नमाज़ अदा कर रहे थे। इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि 99 छात्र घायल हो गए हैं। कई की हालत गंभीर है और कुछ छात्र अब भी मलबे में दबे हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, जिस इमारत में हादसा हुआ वह पहले से ही दो मंज़िला थी। लेकिन स्कूल प्रबंधन बिना किसी सरकारी मंज़ूरी के उस पर दो और मंज़िलें बनवा रहा था। जब चौथी मंज़िल के लिए कंक्रीट डाला जा रहा था, उसी दौरान इमारत गिर गई। माना जा रहा है कि नींव इतना वजन सहन नहीं कर पाई और पूरी इमारत भरभरा कर गिर पड़ी। पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त ज़्यादातर लड़के नमाज़ अदा कर रहे थे, जबकि लड़कियां अलग हिस्से में थीं और इसलिए सुरक्षित बच गईं।

PunjabKesari

घटना के बाद पुलिस, सेना और राहत दल तुरंत मौके पर पहुंचे और रातभर चले अभियान में मलबे से आठ छात्रों को जिंदा निकाला गया। लेकिन वे सभी बुरी तरह घायल थे। राहतकर्मियों ने बताया कि मलबे में और शव भी दिखाई दिए हैं, जिससे मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। बचाव कार्य में भारी कंक्रीट और अस्थिर मलबा बड़ी रुकावट बना हुआ है। राहत टीम के प्रमुख नानांग सिगित ने बताया कि फंसे हुए छात्रों को ऑक्सीजन और पानी पहुंचाया जा रहा है, ताकि उन्हें जीवित निकाला जा सके।

इस हादसे के बाद स्कूल के बाहर और अस्पतालों में छात्रों के परिजन परेशान और ग़मगीन हाल में इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही कोई घायल बच्चा बाहर लाया जाता है, वहां चीख-पुकार मच जाती है। सरकार ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर कैसे बिना अनुमति के इमारत की ऊपरी मंज़िलों का निर्माण किया जा रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News