भारत से तनाव कारण पाकिस्तान का ये मामला खटाई में !

punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2016 - 01:22 PM (IST)

इस्लामाबाद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से सैनिकों की अनुपलब्धता के कारण अधिकारियों को पाकिस्तान की जनगणना स्थगित करनी पड़ी है। पाकिस्तान में पिछले 17 वर्षों में यह पहली जनगणना है। 'डॉन' की खबर के अनुसार पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक (पीबीएस) अभी भी देश की छठी जनसंख्या और आवासीय गणना  की योजना के लिए सही समयावधि तय नहीं कर पा रही है।

देश के वित्त मंत्री इशाक डार ने जनगणना के लिए पीबीएस की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए गत दिवस बैठक बुलाई थी। काउंसिल ऑफ कॉमन इंटरेस्ट द्वारा मार्च 2016 में जनगणना योजना स्थगित करने का फैसला लिए जाने के बाद ऐसी कई बैठकें हो चुकी हैं।  खबर के अनुसार, नियंत्रण रेखा पर भारत के साथ बढ़ते तनाव के कारण सैनिकों की अनुपलब्धता की वजह से ऐसा मालूम होता है कि सीसीआई द्वारा अपने फैसले की समीक्षा किए जाने तक जनगणना का मामला खटाई में ही रहेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News