भारत की NSG सदस्यता को लेकर चीन ने फिर डाला अड़ंगा, कहा- सोल बैठक के एजेंडे में भारत नहीं

punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2016 - 03:25 PM (IST)

बीजिंग: भारत की परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में सदस्यता को लेकर जहां अमरीका और रूस सहित कई बड़े देश समर्थन कर रहे हैं, वहीं चीन ने एक बार फिर इस राह में अड़ंगा डालने की कोशि‍श की है । चीन ने आज कहा कि सोल में होने वाली बैठक में भारत की सदस्यता कोई मुद्दा ही नहीं है । चीन ने आज कहा कि परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में देशों को शामिल करने को लेकर सदस्यों में मतभेद बना हुआ है और दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में इस सप्ताह होने वाली एनएसजी की बैठक के एजेंडे में यह मुद्दा शामिल भी नहीं है । चीन का यह बयान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने एनएसजी में भारत की एंट्री पर चीन की चिंता उसकी प्रक्रिया को लेकर है ।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने संंवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने इस बात पर जोर दिया है कि एनएसजी गैर एनपीटी देशों के प्रवेश को लेकर अब भी बंटा हुआ है और मौजूदा परिस्थितियों में हम आशा करते हैं कि एनएसजी विचार-विमर्श पर आधारित फैसला करने के लिए विस्तृत चर्चा करेगा ।’’ विदेश सचिव एस जयशंकर के 16-17 जून के चीन दौरे और सुषमा के बयान के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए हुआ ने कहा कि 24 जून से सोल में होने जा रही एनएसजी की बैठक के एजेंडे में भारत को इस 48 सदस्यीय समूह में शामिल करने का मुद्दा शामिल नहीं है । उन्होंने कहा, ‘‘हम समझते हैं कि इस साल सोल में हो रहे वार्षिक सम्मेलन में एेसा कोई विषय शामिल नहीं है । हम समझते हैं कि गैर एनपीटी देश एनएसजी में अपने प्रवेश को लेकर फिक्रमंद हैं । परंतु एनएसजी बंटा हुआ है और एेसे में सोल में होने जा रहे वार्षिक सम्मेलन में प्रवेश के मुद्दे के बारे में बात करना अभी उचित नहींं है ।’’  

हुआ ने कहा, ‘‘मैं इसका उल्लेख करना चाहती हूं कि एनएसजी के एजेंडे में गैर एनपीटी देशों के एनएसजी में शामिल होने का मुद्दा कभी शामिल नहीं रहा ।’’ गौरतलब है‍ कि चीन और पाकिस्तान की लाख कोशि‍शों के बावजूद इससे पहले अमरीका के राजनयिक दवाब में न्यूजीलैंड भारत को समर्थन के लिए राजी हो गया । ऊधर ब्रिटेन ने भी भारत को समर्थन का भरोसा दिया है ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News