भारत के राजदूत ने चीन के विदेश मंत्री से की मुलाकात

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 09:56 PM (IST)

बीजिंग: चीन में भारत के नए राजदूत गौतम बंबावाले ने शुक्रवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। वांग आरआईसी मंत्रियों की बैठक में शामिल होने और भारत के शीर्ष अधिकारियों से महत्वपूर्ण बातचीत के लिए नई दिल्ली का दौरा करेंगे।

भारतीय दूतावास की वेबसाइट ने बंबावाले की वांग से मिलने की तस्वीर डाली है। पांच दिसंबर को बंबावाले ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात करके उन्हें अपना परिचय पत्र सौंपा था। वांग के साथ आज उनकी बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि चीन के विदेश मंत्री 11 दिसंबर को रूस भारत चीन (आरआईसी) के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने नई दिल्ली रवाना होने वाले हैं। चीन के विदेश मंत्रालय ने इससे पहले कहा था कि इस इस दौरे पर भारत के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत भी करेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News