अमरीका में भारतीय दूतावास कराएगी हिंदी, संस्कृत की कक्षा

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 02:30 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमेरिका में हिंदी और संस्कृत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने जल्द ही दोनों भाषाओं के लिए नि:शुल्क साप्ताहिक कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की है।

दूतावास ने एक बयान में कहा है कि कक्षाएं एक घंटे की होंगी और दूतावास में भारतीय संस्कृति के शिक्षक डॉक्टर मॉक्स राज ये कक्षाएं लेंगे। कक्षाएं दूतावास परिसर में चलाई जाएंगी। कक्षाएं शुरू करने की तारीख के बारे में जल्द ही घोषणा की जाएगी। बयान में बताया गया है कि हिन्दी की कक्षा हर मंगलवार को शाम छह बजे से सात बजे बीच होगी और संस्कृत की कक्षा हर बृहस्पतिवार को इसी समय पर होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News