अमरीका में क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित धोखाधड़ी में भारतीय गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 03, 2018 - 05:37 PM (IST)

न्यूयॉर्क: अमरीका में भारतीय मूल के एक व्यक्ति तथा उसके कारोबारी भागीदार को क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने इनिशियल कॉइन ऑफर (आईसीओ) के जरिए पिछले साल हजारों निवेशकों से गलत तरीके से 320 लाख डॉलर से अधिक की राशि जुटाई थी।

अमरीका के प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) ने सोमवार को सोहराब ‘ सैम’ शर्मा तथा उसके भागीदार रॉबर्ट फारकास को दोषी पाया। दोनों ने मिलकर वित्तीय सेवाएं देने वाले स्टार्टअप ‘ सेंट्रा टेक’ की शुरुआत की थी। इसके अलावा न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के अटॉर्नी कार्यालय ने दोनों के खिलाफ आपराधिक मामले तय किए। दोनों के ऊपर आरोप है कि उन्होंने सीटीआर टोकन के जरिए लोगों से गलत तरीके से पैसे जुटाए।

दोनों ने निवेशकों से वादा किया था कि उन्हें वीजा या मास्टरकार्ड का डेबिट कार्ड दिया जाएगा। निवेशक क्रिप्टोकरेंसी से की गई कमाई को अमरीकी डॉलर या किसी अन्य मान्य अंतरराष्ट्रीय मुद्रा में बदल कार्ड के जरिए उसकी निकासी कर सकेंगे। हालांकि वास्तविकता में सेंट्रा टेक का वीजा या मास्टरकार्ड से कोई संबंध नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News