न्यूजर्सी में भारतीय अमरीकी रैली को संबोधित करेंगे ट्रंप

punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2016 - 05:35 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप आतंकवाद के हिंदू पीड़ितों के लिए न्यूजर्सी में आयोजित एक चैरिटी समारोह में भारतीय अमरीकियों को संबोधित करेंगे। रिपब्लिकन हिंदू कोलिशन(आरएचसी) इस समारोह को आयोजित करेगा।

आरएचसी के संस्थापक एवं अध्यक्ष शलभ ‘शाल्ली’ कुमार ने कहा,‘‘यह इतिहास बन रहा है।अमरीका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के इतिहास में कभी एेसा नहीं हुआ कि किसी उम्मीदवार ने किसी हिंदू समारोह में शिरकत की हो।’’कुमार ने बताया कि कश्मीरी एवं हिंदू शरणार्थियों की मदद के लिए इस कंसर्ट में ‘‘बॉलीवुड, टॉलीवुड, पजांबी रंगारंग कार्यक्रम’’आयोजित होगा। ट्रंप ने समारोह में शामिल होने की पुष्टि करते हुए पिछले महीने एक लघु वीडियो संदेश में कहा था कि हिंदू समुदाय ने विश्व की सभ्यता एवं अमरीकी संस्कृति में शानदार योगदान दिया है।कुमार ने कहा,‘‘वीडियो पर दिए गए अपने बयान में ट्रंप ने हिंदुओं एवं भारतीयों के बारे में शानदार बयान दिए। उन्होंने भारत और भारतीय अमरीकियों एवं हिंदू अमरीकियों के साथ मित्रता के लिए बहुत प्रयास किए हैं।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News