भारतवंशी ने 300 चीनी निवेशकों के साथ की धोखाधड़ी, अमरीका ने भेजा जेल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2017 - 03:26 PM (IST)

वाशिंगटन : अमरीका की एक अदालत ने चीन के 300 नागरिकों के साथ धोखाधड़ी के एक मामले में भारतीय मूल के अमरीकी होटल डिवैलपर को 3 साल की जेल की सजा सुनाई है। चीनी लोगों ने उसकी विफल परियोजना में 90 करोड़ अमरीकी डॉलर का निवेश किया था।

अंशु सेठी (32) को शिकागो की अदालत में कल दोषी ठहराया गया, जिसके बाद न्यायाधीश ने सजा सुनाई। अदालत के दस्तावेजों के अनुसार ‘ए शिकागो कन्वेंशन सेंटर एलएलसी’ के संस्थापक सेठी ने वर्ष 2011 में शिकागो के आे’ हेयर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के निकट एक होटल और एक सम्मेलन केंद्र के निर्माण की घोषणा की।

उसने चीन के लोगों से 5-5 लाख अमरीकी डॉलर निवेश करने और प्रशासनिक शुल्क के रूप में 41,500 डॉलर देने के लिए कहा। इसके अनुसार निवेशकों को आमंत्रित करते समय सेठी ने कई झूठी बातें कही और यह परियोजना कभी हकीकत नहीं बन सकी।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News