कंसास से प्रतिनिधि सभा का चुनाव लड़ रहे भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 05:34 PM (IST)

वाशिंगटन : भारत में जन्मे अमेरिकी चिकित्सक डॉ. प्रशांत रेड्डी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से कंसास के तीसरे ‘कांग्रेसशल' जिले से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा का चुनाव लड़ रहे हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता शैरिस डेविड्स वर्तमान में इस सीट से सांसद हैं। डेविड्स 2018 से लगातार तीन बार निर्वाचित हुए हैं। कंसास में छह अगस्त को प्राइमरी चुनाव होगा।

चेन्नई में जन्मे रेड्डी को माइक जॉनसन सहित रिपब्लिकन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का समर्थन प्राप्त है। डॉ़ रेड्डी ने ‘पीटीआई' से कहा, ‘‘एक प्रवासी के रूप में मैंने अमेरिकी सपने को जिया है और उस देश के लिए योगदान देने की जीवनपर्यंत कोशिश की है जिसने मुझे सब कुछ दिया है।'' चेन्नई में जन्मे डॉ. रेड्डी का परिवार जब कंसास आकर बसा था, तब उनकी आयु पांच साल थी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News