भारतीय अमरीकी अटार्नी को न्यूजर्सी बार एसोसिएशन में किया शामिल

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2018 - 05:31 AM (IST)

वाशिंगटन: भारतीय मूल के अमरीकी अटार्नी पृथ्वी पटेल को न्यूजर्सी बार एसोसिएशन में शामिल किया गया है। पटेल गैर दस्तावेजीकृत शरणार्थी के रूप में अमरीका आए थे। 

पटेल डेफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहुड अराइवल्स (डी.ए.सी.ए.) के तहत पहले लाभार्थी हैं जिन्हें न्यूजर्सी बार एसोसिएशन में शामिल किया गया है। न्यूजर्सी और पेंसिलवेनिया दोनों राज्यों की बार परीक्षा पटेल ने 2016 में पास की थी। उन्हें न्यूजर्सी के अटॉर्नी गुरबीर ग्रेवाल ने पद की शपथ दिलाई। 

डी.ए.सी.ए. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के युग की नीति है जो बचपन में अमरीका आने वाले अवैध गैर दस्तावेजीकृत शरणार्थियों को वापस उनके देश भेजने पर रोक लगाती है। हालांकि वर्तमान रष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस नीति को वापस ले लिया है और उनका आदेश मार्च से प्रभावी होने वाला है। डी.ए.सी.ए. नीति में बदलाव से हजारों भारतीय अमरीकियों के प्रभावित होने की आशंका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News