Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपी भारत के पड़ोसी देश की धरती, लोगों के दहशत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 07:35 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: दुनिया भर में भूकंप के झटकों का सिलसिला जारी है। म्यांमार और थाईलैंड में तबाही मचाने के बाद अब पाकिस्तान में भी धरती कांप उठी। मंगलवार (2 अप्रैल) तड़के बलूचिस्तान में 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, इस आपदा में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।

रात के सन्नाटे में अचानक हिली धरती!

पाकिस्तान में मंगलवार को रात 2 बजकर 58 मिनट पर जोरदार झटके महसूस किए गए।

  • भूकंप की तीव्रता: 4.3 रिक्टर स्केल

  • भूकंप का केंद्र: बलूचिस्तान के उथल से 65 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में

  • गहराई: 10 किलोमीटर

भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और दहशत का माहौल बन गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, यह भूकंप हल्की तीव्रता का था लेकिन कम गहराई होने की वजह से झटके तेज महसूस हुए।

म्यांमार में भूकंप से तबाही, 2700 से ज्यादा मौतें!

इससे पहले 28 मार्च को म्यांमार और थाईलैंड में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी।

  • मृतकों की संख्या: 2,719

  • घायलों की संख्या: 4,521

  • लापता लोग: 441

म्यांमार की सैन्य सरकार के अनुसार यह अब तक का सबसे घातक भूकंप था, जिसने हजारों परिवारों को बेघर कर दिया।

अब भी झटकों से कांप रहा है म्यांमार

म्यांमार में 1 अप्रैल को भी दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला भूकंप: शाम 4:30 बजे, तीव्रता 4.7, दूसरा भूकंप: रात 9 बजे, तीव्रता 4.5, लगातार भूकंप के झटकों से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

भूकंप के लगातार झटके क्यों आ रहे हैं?

भूकंप विज्ञानियों के अनुसार, यह पूरा इलाका ‘सिस्मिक जोन’ में आता है, जहां टेक्टोनिक प्लेटों की हलचल लगातार होती रहती है।

  1. इंडो-ऑस्ट्रेलियन और यूरेशियन प्लेट्स की टकराहट से भूकंप की संभावना बढ़ती है।

  2. थाईलैंड, म्यांमार, पाकिस्तान और भारत का उत्तर-पूर्वी हिस्सा भूकंप संभावित क्षेत्र में आता है।

  3. जलवायु परिवर्तन और ग्लेशियर पिघलने से भी धरती की हलचल प्रभावित हो रही है।

क्या भारत में भी भूकंप का खतरा?

विशेषज्ञों के मुताबिक, भारत के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में भूकंप का खतरा लगातार बना हुआ है। हिमालय क्षेत्र (उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, असम, मेघालय, नागालैंड) ज्यादा संवेदनशील हैं। हाल ही में दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में हल्के झटके महसूस किए गए थे।

भूकंप से कैसे बचें? (सेफ्टी टिप्स)

✔ भूकंप के झटकों के दौरान घर के अंदर हों तो टेबल के नीचे छुपें।
✔ इमारतों से तुरंत बाहर खुले मैदान की ओर जाएं।
✔ बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहें।
✔ सीढ़ियों या लिफ्ट का इस्तेमाल न करें।
✔ आपातकालीन किट तैयार रखें जिसमें टॉर्च, पानी और प्राथमिक उपचार हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News