भारत-मोरक्को चेंबर आफ कामर्स का हुआ उद्घाटन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2016 - 01:26 PM (IST)

रबात (मोरक्को): भारत और मोरक्को ने भारत-मोरक्को चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (आई.एम.सी.सी.आई) बनाया ताकि दोनों देशों के बीच आर्थिक विकास की गति तेजी से हो । इस चेंबर का उद्घाटन यहां की यात्रा पर आए उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और मोरक्को के प्रधानमंत्री अब्देलीला बेन्किराने ने एक समारोह के दौरान किया । इस मौके पर अंसारी ने कहा कि हमने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया इसलिए चेंबर आफ कामर्स नहीं बन सका । उन्होंने कहा कि दुनिया बदल रही है और यह वैश्वीकृत हो गई है । उन्होंने कहा, ‘‘हमें आई.एम.सी.सी.आई जैसी संस्थाओं की जरूरत है ।’’

अंसारी ने कहा, ‘‘यह हम दोनों देशों के बीच वाणिज्यक संबंध के बढ़ते महत्व की मिसाल है ।’’ उन्होंने कहा कि आई.एम.सी.सी.आई को दोनों पक्षों की जरूरतों पर ध्यान देना चाहिए। आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देशों के बीच 2015 में 1.26 अरब डालर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ औैर पूरे व्यापार में भारतीय निर्यात का योगदान 25 प्रतिशत रहा । उन्होंने कहा कि भारतीय कंपनियों के लिए मोरक्को पसंदीदा गंतव्य बनकर उभरा है । साथ ही भारतीय कंपनियों ने एक प्रमुख परियोजना, इंडो-मैरोक फॉस्फोर एसए संयुक्त उद्यम में 32 करोड़ डालर से अधिक का निवेश किया है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News