अमरीका में स्कूल पाठ्यक्रम पर चर्चा के केन्द्र में भारत का इतिहास

punjabkesari.in Thursday, May 05, 2016 - 06:55 PM (IST)

न्यूयार्क: अमरीकी प्रांत कैलीफोर्निया में स्कूल पाठ्यक्रम को संशोधित और नया रूप दिया जाना है । प्रांत में इस विषय पर गर्मागर्म चर्चा का दौर है कि भारत, पाकिस्तान और नेपाल वाले क्षेत्र को भारत कहा जाए या दक्षिण एशिया लिखा जाए ।  ‘न्यूयार्क टाइम्स’ की एक खबर में कहा गया कि कैलीफोर्निया की एक शिक्षा समिति द्वारा ‘‘इतिहास लिखा जा रहा है’’ और यह समिति इस बात को लेकर ‘‘गर्मागर्म बहस के केन्द्र’’ में है कि संशोधित पाठ्यक्रम में दक्षिण एशिया की कहानी को कैसे बताया जाए ।

खबर में कहा गया कि चर्चा इस बात को लेकर है कि आज के समय के भारत, पाकिस्तान और नेपाल वाले क्षेत्र को भारत कहा जाए या दक्षिण एशिया, खासकर इसलिए क्योंकि भारत 1947 तक अलग राष्ट्र नहीं था । इसमें कहा गया, ‘‘इस चर्चा में यह भी शामिल है कि क्षेत्र की संस्कृति को कैसे चित्रित किया जाए जिसमें समाज में महिलाओं की भूमिका तथा जाति व्यवस्था का प्रभाव शामिल है ।’’  इस विवाद ने एेसे समय जन्म लिया है जब राज्य का शिक्षा गुणवत्ता आयोग 12वीं कक्षा के सामाजिक विज्ञान विषय के पाठ्यक्रम के नए ढांचे पर चर्चा कर रहा है । कुछ छात्रों ने दलील दी है कि भारत के अलावा इस क्षेत्र को कोई और नाम देना ‘‘उनकी विरासत को मिटाने’’ के समान होगा।  इसी संबंध में सोशल मीडिया पर ‘‘डोन्ट इरेज इंडिया’’ नाम से एक अभियान शुरू हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News