भारत ने LC पर तैनात किए 10 हजार और जवान, बौखलाया चीन

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2024 - 11:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत ने चीन से लगती LC पर दस हजार ज़्यादा जवानों को तैनात करने का बड़ा फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार अभी पश्चिमी सीमा पर तैनात ये 10 हजार जवान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की चीन से जुड़ी 532 किमी लंबी सीमा पर तैनात होंगे। इस बीच, सेना के इस मजबूत कदम से चीन तिलमिला गया है।

PunjabKesari

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने शुक्रवार को कहा कि सीमा पर भारत की ओर से अतिरिक्त जवानों की तैनाती करने - से दोनों देशों के बीच तनाव कम नहीं होगा। निंग ने कहा कि सीमाई इलाकों में - दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास - जरूरी है। उल्लेखनीय है कि 2020 . के गलवान संघर्ष के बाद से भारत की चीन के साथ 21 दौर की वार्ता - हो चुकी है। लेकिन इस दिशा में कोई - ठोस प्रगति नहीं हो पाई है।

उत्तर भारत यूनिट अब फाइटिंग कमांड, अभी 3 डिवीजन, और बढ़ाए जा सकते हैं...

सूत्रों के अनुसार बरेली हेडक्वार्टर वाली उत्तर भारत (यूबी) यूनिट को अब फाइटिंग कमांड में बदला जा रहा है। यूबी शांतिकाल लोकेशन और ट्रेनिंग इकाई के रूप में काम करती थी। अभी इसके 18-18 हजार जवानों वाले तीन डिवीजन हैं। बताया जाता है कि फाइटिंग कमांड के बाद डिवीजन बढ़ाए जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News