भारत और भूटान ने किए कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर, दोनों देशों के बीच रेल संपर्क बढ़ाने पर सहमति

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2024 - 02:45 AM (IST)

थिम्पूः भारत और भूटान ने शुक्रवार को रेलवे लिंक और ऊर्जा सहित कई क्षेत्रों में सहयोग को लेकर समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान के दो दिवसीय दौरे पर है। मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने एमओयू देखे और बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। ये एमओयू भारत से भूटान को पेट्रोलियम, तेल, स्नेहक (पीओएल) और संबंधित उत्पादों की सामान्य आपूर्ति, ऊर्जा दक्षता और ऊर्जा संरक्षण उपायों के क्षेत्र में सहयोग से संबंधित है। 

इसके अलावा, खेल और युवाओं में सहयोग, संदर्भ मानकों को साझा करने, फार्माकोपिया, औषधीय उत्पादों की सतकर्ता और परीक्षण, भारतीय राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क (एनकेएन) और भूटान का ड्रुक रिसर्च एंड एजुकेशन नेटवर्क के बीच अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग और व्यवस्था पर संयुक्त कार्य योजना (जेपीओए) पर भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इससे पहले दिन में, प्रधानमंत्री मोदी ने टोबगे से उनके (मोदी) सम्मान में आयोजित अपराह्न के समय के भोजन के दौरान मुलाकात की। 

मोदी ने टोबगे को असाधारण सार्वजनिक स्वागत के लिए धन्यवाद दिया। लोगों ने पारो से थिम्पू तक की यात्रा के दौरान उनका (श्री मोदी) स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों नेताओं ने बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि, युवा आदान-प्रदान, पर्यावरण एवं वानिकी और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने पर सहमति जताई। मंत्रालय ने कहा, 'भारत और भूटान के बीच दीर्घकालिक और असाधारण संबंध हैं, जिनमें सभी स्तरों पर अत्यधिक विश्वास, सछ्वावना और आपसी समझ शामिल है।' 

प्रधानमंत्री ने भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से भी बातचीत की। श्री मोदी और श्री वांगचुक ने भारत-भूटान की घनिष्ठ और अनूठी मित्रता पर संतोष व्यक्त किया।विदेश मंत्रालय ने कहा, 'बैठक ने द्विपक्षीय सहयोग के संपूर्ण आयाम की समीक्षा करने का अवसर प्रदान किया। यह याद करते हुए कि भूटान के लिए भारत और भारत के लिए भूटान एक स्थायी वास्तविकता है, दोनों नेताओं ने परिवर्तनकारी साझेदारी को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।' 

दोनों नेताओं ने ऊर्जा, विकास सहयोग, युवा, शिक्षा, उद्यमिता और कौशल विकास के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने की पहल पर भी चर्चा की। इसमें कहा गया है कि दोनों नेताओं ने गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी परियोजना के संदर्भ सहित कनेक्टिविटी और निवेश प्रस्तावों में प्रगति पर भी चर्चा की। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'भारत और भूटान के बीच दोस्ती और सहयोग के अनूठे संबंध हैं, जो आपसी विश्वास और समझ की विशेषता है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News