पाकिस्तान: पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 6.37 रुपए हुआ महंगा

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 11:34 AM (IST)

इस्लामाबादः अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद तेल एवं गैस नियामक प्राधिकरण (ओजीआरए) की पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी वृद्धि की सिफारिश का बोझ पाकिस्तान सरकार ने उपभोक्ताओं पर नहीं डालने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले के बाद गुरुवार से पेट्रोल के दाम 5 रुपए और डीजल की कीमत 6.37 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। नियामक ने दोनों ईंधन में क्रमश: 9.02 रुपए और 13.22 रुपए प्रति लीटर वृद्धि की सिफारिश की थी।

वित्त मंत्रालय के अनुसार सरकार ने आंशिक भार उपभोक्ताओं पर डाला है। दाम में बढ़ोतरी के बाद नवंबर माह के लिए पेट्रोल का दाम 97.83 रुपए और डीजल का 112.94 रुपए प्रति लीटर रहेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News