मेक्सिको में सामूहिक कब्र से 35 शव मिले

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2019 - 12:29 PM (IST)

ग्वाडलहाराः मेक्सिको के हिंसा प्रभावित जलिस्को राज्य में सामूहिक कब्रों से 35 लोगों के अवशेष मिले हैं। अभियोजक जी ओ सोलिस ने शनिवार को बताया कि ज्यादातर शव जपोपन शहर के एक खेत में थे। सोलिस ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मृतकों में से 27 की जब हत्या की गई थी तब उन्हें बांध दिया गया था। हम अब तक दो लोगों की पहचान कर पाएं हैं। उन्होंने मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा जताया है।

सोलिस ने बताया कि हमने तीन मीटर और गहराई में खुदाई करना शुरू की है। उन्होंने बताया कि ग्वाडलहारा में एक घर के परिसर से सात अन्य लोगों की खोपड़ियां और अन्य मानव अवशेष मिले हैं। 2006 के अंत में मादक पदार्थ तस्करों और मेक्सिको के संघीय सैनिकों के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से 40,000 लोग लापता हैं और उनके बारे में मान लिया गया है कि वह मर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News