1.2 मिलियन ख़र्च, 6 डॉक्टर और अलग किचन... जेल में इमरान खान को मिल रही हैं VVIP सुविधाएं! हत्या की अफवाहों के बीच बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 06:22 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान  मई 2023 से जेल में बंद हैं। जेल में बंद होने के बावजूद वे एक बार फिर सुर्खियों में आए हैं। अब ऐसी खबरें आई थी कि इमरान खान की हत्या कर दी गई, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है। ये अफ़वाहें तब तेज़ हुईं जब उनकी बहनों और वकील ने आरोप लगाया कि उन्हें तीन हफ़्तों से इमरान ख़ान से मिलने नहीं दिया जा रहा है और उनकी सेहत पर कोई अपडेट नहीं है।

इन सबके बीच यह सवाल उठ रहा है कि आख़िर जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री पर पाकिस्तान सरकार कितना ख़र्च कर रही है। लाहौर हाईकोर्ट में अदियाला जेल के सुप्रीटेंडेंट द्वारा पेश की गई रिपोर्ट से इस ख़र्च का हिसाब-किताब सामने आया है।

PunjabKesari

इमरान ख़ान की 'स्पेशल सिक्योरिटी' पर लाखों का ख़र्च

लाहौर हाईकोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान सरकार इमरान ख़ान की सुरक्षा, भोजन और मेडिकल सुविधाओं पर हर महीने 1.2 मिलियन पाकिस्तानी रुपये का भारी-भरकम ख़र्च करती है। इस ख़र्च में उनकी सुरक्षा, खाने और मेडिकल जाँच का खर्च शामिल है। जेल में हर 10 कैदी पर एक सुरक्षाकर्मी तैनात होता है, जबकि इमरान ख़ान की सुरक्षा में अकेले 15 लोग तैनात किए गए हैं। इमरान ख़ान की सुरक्षा के लिए 5 लाख रुपये का एक अलग CCTV सुरक्षा सिस्टम लगाया गया है, जो जेल के बाकी कैदियों की निगरानी के CCTV से अलग है।

विशेष मेडिकल और खाने की सुविधा

इमरान ख़ान को जेल में विशेष सुविधाएँ दी जाती हैं, जो उनकी सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखकर तय की गई हैं। उन्हें मेडिकल सुविधा देने के लिए 6 डॉक्टरों की एक अलग टीम तैनात की गई है। उन्हें एक Special Cell में रखा गया है, जहाँ किसी अन्य को जाने की इजाज़त नहीं है। इमरान ख़ान का खाना अलग किचेन में बनाया जाता है। खाना परोसने से पहले मेडिकल ऑफिसर और डिप्टी सुप्रीटेंडेंट इस खाने की जाँच करते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News