इमरान के आतंकियो पर बयान से शर्मसार हो रहा पाक, संसद में मची हाय तौबा

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 12:32 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं। इन दिनों आतंकवाद पर दिए उनके एक बयान से जहां पाक की संसद में हाय तौबा मची हुई है। दरअसल, पिछले दिनों पीएम इमरान खान ने ईरान के राष्‍ट्रपति के राष्‍ट्रपति हसन रुहानी से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों देशों में आपसी मुद्दों पर चर्चा के साथ-साथ आतंकवाद पर भी चर्चा हुई। इस बातचीत में इमरान खान ने बड़ी ही बेबाकी से आतंकवादियों पर एक सच को कुबूल किया। उन्‍होंने राष्‍ट्रपति रुहानी के समक्ष कहा कि पूर्व में पाकिस्‍तान की धरती का उपयोग ईरान में आतंकी हमले करवाने में होता रहा है।
PunjabKesari
इसको लेकर अब देश की संसद में पाक पीएम के नाम पर हायतौबा हो रही है। देश की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्‍बानी खार समेत अनय नेताओं का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि देश के किसी पीएम ने दूसरे देश के राष्‍ट्रपति के समक्ष इस तरह का गैर जिम्‍मेदाराना बयान दिया हो। खार ने यहां तक कहा कि इस बयान से देश का सिर शर्म से झुक गया है। हालांकि इस तरह का कुबुलनामा करने वाले इमरान पहले राष्‍ट्राध्‍यक्ष नहीं हैं, बल्कि पूर्व राष्‍ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने भी मार्च में ऐसा ही कुछ कहा था। मुशर्रफ ने एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा था कि उन्‍होंने आतंकियों की मदद से कारगिल युद्ध करवाया था।
PunjabKesari
इतना ही नहीं उन्‍होंने ये भी कहा था कि उनके सरकार के दौरान उन्‍होंने भारत में हमला करवाने के लिए आतंकियों की मदद ली थी। आपको बता दें कि इससे पहले इसी तरह का कुबुलनामा नवाज शरीफ भी कर चुके हैं। इसके अलावा पाकिस्‍तान के पीएम ने जर्मनी और जापान को करीबी मुल्‍क बताते हुए उनकी सीमाएं आपस में मिले होने का जो बयान दिया उस पर उनकी सदन में खूब खिल्‍ली उड़ाई गई। नेशनल असेंबली के कई सदस्‍यों ने कहा कि इमरान खान को न तो दुनिया का भूगोल पता है और न ही इतिहास। तीसरा वाकया जिस पर इमरान खान की खिंचाई की जा रही है वो है पाकिस्‍तान पिपु‍ल्‍स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो पर दिया गया बयान।
PunjabKesari
दरअसल, उन्‍होंने एक संबोधन में बिलावल को साहिबा कह डाला, इसके बाद नेताओं ने जमकर इमरान की खिंचाई शुरू कर दी। कई नेताओं ने इसको आपत्तिजनक बयान बताया है। इमरान ने यह बयान दक्षिण वर्जीस्‍तान में एक रैली को संबोधित करते हुए दिया था। उनका कहना था कि वह राजनीति में कड़ा संघर्ष करके यहां तक पहुंचे हैं, न कि बिलावल साहिबा की तरह जो पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे होने के चलते यहां अएए हैं। इसको लेकर ट्विटर पर इमरान को काफी कुछ कहा जा रहा है। ट्विटर पर इस बयान के चलते एक यूजर ने यहां तक लिखा है कि अब इमरान को जेंडर का फर्क भी बताना या सिखाना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News