'पनामागेट मामले में नवाज ने चुप रहने के लिए दिया था 10 अरब का ऑफर'

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 03:04 PM (IST)

लाहौरः पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ पर बड़ा आरोप लगाया है। इमरान खान ने कहा कि नवाज़ शरीफ ने उन्हें पनामा गेट स्कैडल पर शांत रहने के लिए 10 अरब रुपए का ऑफर किया था, हालांकि नवाज़ शरीफ की बेटी ने इस बात का खंडन किया है।
 
आपको बता दें कि हाल ही में पनामा गेट्स को लेकर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की ओर से 3-2 से दिए गए एक बंटे हुए फैसले के कारण नवाज शरीफ अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे। पीठ ने कहा कि शरीफ को प्रधानमंत्री पद से हटाने के सबूत नाकाफी हैं। हालांकि, पीठ ने एक हफ्ते के अंदर एक संयुक्त जांच टीम (JIT) गठित करने का आदेश दिया, ताकि शरीफ के परिवार के खिलाफ धनशोधन के आरोपों की जांच की जा सके। यह टीम हर दो हफ्ते के बाद अपनी रिपोर्ट पेश करेगी और 60 दिन में जांच पूरी करेगी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News