पाकिस्तानः इमरान पर गिरी एक और गाज, पत्नी बुशरा बीबी और खान 50 अरब रुपए के भ्रष्टाचार मामले में आरोपित

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 03:56 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान की एक अदालत ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को  अल-कादिर ट्रस्ट के 19 करोड़ पाउंड के भ्रष्टाचार मामले में आरोपित किया है । अल-कादिर ट्रस्ट मामला 190 मिलियन पाउंड, लगभग 50 अरब रुपए के निपटान से संबंधित है, जिसे यूके की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी ने पाकिस्तानी संपत्ति टाइकून मलिक रियाज़ हुसैन से वसूली के बाद पाकिस्तान भेजा था।

 

 49 वर्षीय बुशरा बीबी को तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में जवाबदेही अदालत द्वारा दंपति को 14 साल जेल की सजा सुनाए जाने के बाद इस्लामाबाद में खान के बानी गाला आवास में कैद किया गया है।   मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की एक जवाबदेही अदालत ने 50 मिलियन रुपए के भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के अभियोग को 27 फरवरी तक के लिए टाल दिया था।

 

अदालत ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) द्वारा दायर अल-कादिर ट्रस्ट मामले में खान और बुशरा के अभियोग को स्थगित कर दिया क्योंकि इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) तोशाखाना और सिफर मामलों में उनकी सजा के खिलाफ अपील करने के लिए तैयार है।   डॉन अखबार की रिपोर्ट  के अनुसार न्यायाधीश नासिर जावेद राणा रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अदियाला जेल में मामले की कार्यवाही की सुनवाई कर रहे थे ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News