IMF ने की ढाका के प्रयासों की तारीफ, कहा- सही रास्ते पर जा रही बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था
punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2023 - 03:54 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने व्यापक आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए ढाका के विभिन्न उपायों का उल्लेख करते हुए कहा है कि बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है। IM के एशिया और प्रशांत विभाग (APD) के निदेशक कृष्णा श्रीनिवासन ने कहा, "मुझे लगता है कि कार्यक्रम के उद्देश्य को पूरा करने, मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने और कठिन वैश्विक माहौल को देखते हुए व्यापक आर्थिक चुनौतियों का समाधान करने के मामले में अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है।"
IMF निदेशक ने विश्व बैंक समूह और IMF ने कहा कि , की वार्षिक बैठकों के हिस्से के रूप में "एशिया प्रशांत के लिए आर्थिक आउटलुक" पर एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। एक सवाल के जवाब में कृष्णा श्रीनिवासन ने कहा कि बांग्लादेश में अधिकारियों ने व्यापक आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा, "उन्होंने मुद्रास्फीति को कम करने के लिए मौद्रिक नीति कड़ी कर दी है। उन्होंने अधिक लचीली विनिमय दर की अनुमति दी है।"श्रीनिवासन ने विकास उद्देश्यों और बुनियादी ढांचे के उद्देश्यों दोनों का समर्थन करने के लिए राजस्व संग्रह बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश समेत क्षेत्र का हर देश वैश्विक संकट के कारण चुनौतियों का सामना कर रहा है।