PHOTOS: समुद्री तूफान ''मैथ्यू'' के कारण अमरीका में आपातकाल घोषित

punjabkesari.in Friday, Oct 07, 2016 - 01:48 PM (IST)

मियामी : हैती में मैथ्यू चक्रवात के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 339 पहुंच चुकी है। देश के गृह मंत्री फ्रैंकोइस एनिक जोसेफ ने इसकी जानकारी दी।अब ये अमरीका की और बढ़ रहा है और इस खतरे से निपटने के लिए अमरीकी राष्ट्र्रपति बराक ओबामा ने दो राज्यों फ्लोरिडा और जॉर्जिया में आपातकाल की घोषणा कर दी है।


अमरीकी राष्ट्रपति ने की फ्लोरिडा में आपातकाल की घोषणा 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,तूफान मैथ्यू के फ्लोरिडा में पहुंचने की अशंका के मद्देनजर अमरीका के दक्षिण पूर्वी तट पर रह रहे करीब 30 लाख लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है । अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गुरुवार को फ्लोरिडा में आपातकाल की घोषणा करनी पड़ी।


हैती में अब तक 339 लोगों की मौत
हैती में इस तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 339 तक पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस शक्तिशाली तूफान के आने के बाद अधिकारियों और बचाव दल के कर्मचारी पहुंच तटीय इलाकों में जा रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News