विनाश के मुहाने पर फ्लोरिडा, 5 मिलियन से अधिक को इलाका खाली करने का आदेश

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 01:58 PM (IST)

मियामी: अमरीका में एक हफ्ते में आए दूसरे तूफान को सदी का सबसे खतरनाक तूफान माना जा रहा है। कैरीबियाई द्वीप सेंट मार्टिन को तबाह करते हुए शक्तिशाली तूफान इरमा ने 10 लोगों की जान ले ली, बारबूडा और सेंट मार्टिन में जमकर तबाही मचाने के बाद अब यह तेजी से दक्षिण फ्लोरिडा की ओर बढ़ रहा है। तूफान विशेषज्ञों की मानें तो इरमा दूसरे विश्‍व युद्ध में इस्तेमाल हुए कुल बम से दो गुना ज्यादा ताकतवर है जिसमें 7 लाख करोड़ वाट्स की शक्ति है।
PunjabKesariजानकारी मुताबिक, शुक्रवार शाम तक इरमा कुछ कमजोर हो गया और कैटेगरी 4 के तूफानों में आ गया जहां इसकी हवा की गति कम होकर 155 मीटर प्रति घंटे हो गई। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को की वेस्‍ट के करीब जाने पर यह वापस अपने प्रलयंकारी रूप यानी कैटेगरी 5 में आ सकता है।
PunjabKesari
अगर यह अपने रफ्तार से इसी तरह से आगे बढ़ता रहा, तो समझिए फ्लोरिडा विनाश के मुहाने पर खड़ा है। कल अधिकारियों ने 5 मिलियन से अधिक लोगों को इलाके को खाली करने की चेतावनी दे दी थी।
PunjabKesariफ्लोरिडा में करीब 5.6 मिलियन लोगों से इलाके को खाली करने और 540,000 अन्‍य लोगों को जॉर्जिया तट से हटने को कहा गया था।  इस बात की आशंका है कि इरमा रविवार सुबह घनी आबादी वाले फ्लोरिडा पहुंच जाएगा। इसके चलते गवर्नर ने इमरजेंसी का एलान कर दिया है और मियामी मेट्रो और साऊथ कैरोलिना के इलाकों से लोगों को घर खाली करने को कहा गया है। 
PunjabKesariमियामी यूनिवर्सिटी में हरिकेन रिसर्चर ब्रायन मैकनोल्डी ने कहा, ‘ये अमरीका के इतिहास में सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाला तूफान होगा।’ बताया जा रहा है कि अभी यह तूफान कम आबादी वाले इलाकों से गुजरा है। जब यह फ्लोरिडा से गुजरेगा तो ज्यादा तबाही मचाएगा। फोरकास्टर्स के मुताबिक, तूफान का असर पूरे फ्लोरिडा पर पड़ेगा और ये जॉर्जिया और साउथ कैरोलिना को भी अपनी चपेट में लेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News