40 टन की व्हेल लगाती है एेसी कलाबाज़ियां, वीडियो देख लोग हो रहे हैरान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2017 - 03:01 PM (IST)

सिडनीः एक व्ययस्क हंपबैक व्हेल का वजन करीब 36,000 किलो तक हो सकता है. इतनी भारी-भरकम होने के बावजूद वो समुद्र में ऐसी कलाबाज़ियां दिखाती हैं कि देखने वाले हैरान रह जाएं। ऐसी ही एक करीब 40 टन की व्हेल का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे एक 40 टन की भीमकाय व्हेल मछली पानी के बाहर आती है और हवा में कलाबाज़ी करती है।

ख़बरों के मुताबिक, ये पहला मौका है जब किसी हंपबैक व्हेल को ऐसे हवा में फिल्माया गया है। यह वीडियो स्कूबा डाइवर क्रेग केपहार्ट द्वारा दक्षिण अफ्रीका के बोटे तट के करीब शूट किया गया। यूट्यूब पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए क्रेग ने बताया कि डॉलफिन और ग्रेट वाइट शार्क को पानी के बाहर हवा में तैरते हुए दिखाया गया है लेकिन, यह पहली बार है जब किसी व्यस्क हंपबैक व्हेल को ऐसा करते हुए फिल्माया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News