बिना लॉटरी के अचानक करोड़पति बन गया डिलीवरी बॉय, दुबई में खरीदा करोड़ों का घर व कार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 23, 2022 - 05:17 PM (IST)

लंदनः  किस्मत कब किसी को राजा बना दे और कब रंक कोई नहीं जानता। ऐसी ही एक मिसाल सामने आई है ब्रिटेन की जहां एक आम डिलीवरी बॉय बिना किसी लॉटरी के एक झटके में करोड़पति बन गया।  अमेजन के इस डिलीवरी बॉय ने थोड़ा सा रिस्क लिया और करोड़ों रुपए का मालिक बन गया है । यह डिलीवरी बॉय अब अपना देश छोड़कर दुबई  में रहने लगा है। उसने अपने लिए दुबई में करीब 4 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट और लगभग 2 करोड़ की कीमत की लग्जरी कार खरीदी है।  इस पूर्व डिलीवरी बॉय का नाम कैफ बैटी है और वह ब्रिटेन के लंदन (London) शहर का रहने वाला है। 

PunjabKesari

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार गरीबी में दिन काट रहा कैफ बैटी  लंदन के एक स्कूल में पढ़ता था जहां कई बार उसके टीचर ने स्टूडेंट्स के सामने उसको पढ़ाई में तेज ना होने के लिए बेइज्जत किया। साल 2017 में ग्रेजुएट होने के बाद कैफ ने अमेजन डिलीवरी बॉय के रूप में काम करना शुरू किया।वह एक दिन में 14-14 घंटे काम करता  लेकिन उसके बदले उसकी सैलरी काफी कम थी।
 

फिर 28 साल की उम्र में कैफ ने कम सैलरी की वजह से नौकरी छोड़ने का फैसला किया और अपनी 700 यूरो यानी करीब 56 हजार रुपए क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर दिए। कुछ दिनों बाद कैफ को बड़ा फायदा हुआ और उसका निवेश अब लगभग 24 लाख रुपए का हो गया था। कैफ ने बताया कि इतनी बड़ी रकम उसने पहले कभी नहीं देखी थी।  फायदा होने के बाद कैफ ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश जारी रखा।

PunjabKesari

फिर 1 साल तक कैफ ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश जारी रखा। जॉब छोड़ने के कुछ महीनों बाद क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की मदद से वो 4 करोड़ रुपए का मालिक बन गया। इसके एक साल बाद कैफ को और बड़ा फायदा हुआ और उसने फिर अपना देश छोड़कर दुबई में बसने का फैसला किया। दुबई में कैफ ने अपने रहने के लिए 4 करोड़ का एक अपार्टमेंट और 2 करोड़ की एक लग्जरी गाड़ी खरीदी। कैफ ने बताया कि शुरुआत में जब उसने अमेजन की नौकरी छोड़ी तो उसके माता-पिता भविष्य को लेकर चिंतित थे हालांकि, बाद में जब उसको कामयाबी मिली तो सभी हैरान रह गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News