फ्रांस के जंगलों में भीषण आग, 10 हजार लोग सुरक्षित निकाले (pics)

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2017 - 12:18 PM (IST)

मार्सेई: दक्षिण फ्रांस के जंगलों में लगी आग के चलते रातभर में कम से कम 10,000 लोगों को बचाकर वहां से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आग लगने की घटनाएं हो रही हैं जिसके चलते जंगल का बड़ा हिस्सा खाक हो गया है। लोकप्रिय रिसॉर्ट सेंट-ट्रोपाज समेत सूखे दक्षिणी इलाके में धधक रही आग पर काबू पाने के लिए एक दिन पहले ही फ्रांस ने यूरोप से मदद मांगी थी।
PunjabKesari
भूमध्यसागर के तट पर बोर्मेस-लेस-मिमोसा के निकट लगी आग को लेकर एक दमकल अधिकारी ने कहा कि आग फैल रही थी जिसके बाद कम से कम दस हजार लोगों को वहां से निकाला गया है।PunjabKesari

गर्मियों में इस इलाके में लोगों की संख्या दोगुना या तीन गुना तक हो जाती है। मंगलवार को चार हजार दमकलकर्मियों और जवानों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया था। इस प्रयास में 12 दमकलकर्मी घायल हो गए हैं और 15 पुलिस अधिकारी धुएं से प्रभावित हुए हैं। आग सोमवार को लगी थी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News