दर्दनाक हादसा: खाई में बस गिरने से 9 लोगों की मौत, 30 घायल
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 06:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस्लामाबाद से लाहौर जा रही एक बस चकवाल जिले में बलकसार के पास खाई में गिर गई। हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।
हादसे के वक्त बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक, बस का एक टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलटते हुए खाई में जा गिरी।
मौके पर ही 8 की मौत
चकवाल जिला स्वास्थ्य प्राधिकरण (DHA) के प्रमुख डॉ. सईद अख्तर ने बताया कि 8 यात्रियों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में बस चालक भी शामिल है। आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता ने बताया कि घायलों को तुरंत चकवाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल
प्रवक्ता ने यह भी पुष्टि की कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने जताया शोक
पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों को हरसंभव बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
पाकिस्तान में खराब सड़कें, ओवरलोडिंग, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और वाहन चालकों की लापरवाही अक्सर इस तरह की घटनाओं की वजह बनते हैं। इससे पहले अप्रैल 2025 में भी पंजाब के जरानवाला में एक बस और तीन पहिया वाहन के बीच टक्कर हो गई थी, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हुई थी।