जर्मनी क्रिसमस बाजार हादसाः देखें कैसे भीड़ को रोंदती निकल गई कार, बच्चे सहित 2 लोगों की मौत और 70 घायल (Video)
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 10:49 AM (IST)
International Desk: जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में शुक्रवार को एक कार क्रिसमस के त्योहार पर खुले स्थान पर लगे एक बाजार में लोगों को रौंदते हुए घुस गई जिससे दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 70 लोग घायल हो गए। प्राधिकारियों ने इसे जानबूझकर किया गया हमला बताया है। घटना शाम करीब सात बजे हुई जिसके बाद कार चालक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के वक्त बाजार में काफी भीड़ थी।
Breaking: 2 Dead and at least 60 injured after a car plows through German Christmas market. pic.twitter.com/GKmLTSh3cm
— donkeydoo 💩 (@JayZee1745) December 20, 2024
जर्मनी की समाचार एजेंसी ‘डीपीए' की ओर से प्रकाशित तस्वीर में संदिग्ध को पुलिस सड़क के बीचों-बीच गिरफ़्तार करते दिखाई दे रही है। अधिकारियों ने बताया इस घटना में एक वयस्क और एक बच्चे की मौत हो गई वहीं 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से पूरा शहर स्तब्ध है और इसने क्रिसमस के जश्न के बीच लोगों के दिलों में गहरा दुख और भय की भावना भर दी है।
सैक्सोनी-एनहाल्ट राज्य की गृह मंत्री तमारा ज़ीशैंग ने संवाददाताओं को बताया कि संदिग्ध व्यक्ति सऊदी अरब से है और पेशे से चिकित्सक है जो 2006 में जर्मनी आ गया था। उन्होंने बताया कि वह मैगडेबर्ग से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण में बर्नबर्ग में चिकित्सकीय सेवाएं देता है। सैक्सोनी-एनहाल्ट के गवर्नर रीनर हसेलॉफ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया है।''