ताइवान में निर्माणाधीन इमारत में लगी भीषण आग, 9 लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 09:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मध्य ताइवान में एक निर्माणाधीन इमारत में बृहस्पतिवार को भीषण आग लग जाने से नौ लोगों की मौत हो गई। समाचारों के माध्यम से यह जानकारी मिली। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में ताइचुंग शहर की पांच मंजिला इमारत के एक छोर से धुएं का गुब्बार और आग की लपटें उठती दिखाई दे रही हैं।

फिलहाल आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हुआ है, लेकिन ताइचुंग सरकार ने कहा कि उस स्थान पर बड़ी मात्रा में ‘फोम' के ‘पैनल' होने के कारण आग तेजी से फैल गई। ताइवान की मीडिया के अनुसार, तीसरी मंजिल से कूदने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दमकल कर्मियों ने बचाव अभियान के दौरान अन्य पीड़ितों के शव बरामद किए और 19 लोगों को बचा लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News