हांगकांग के ‘अंब्रेला मूवमेंट’ के नेताओं को जेल

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 06:23 PM (IST)

हांगकांग: हांगकांग में 2014 में लोकतंत्र के समर्थन में शुरू हुए ‘अंब्रेला मूवमेंट’ में रैलियों के लिए जोशुआ वॉन्ग और दो अन्य युवा नेताओं को प्रदर्शनों में उनकी भूमिका के लिए जेल की सजा सुनाई गई।  


अपीली अदालत ने पूर्व में उन्हें दी गई गैर-हिरासती सजाओं को बरकरार रखते हुए वॉन्ग, नाथन लॉ और एलेक्स चो को क्रमश: छह महीने, आठ महीने और सात महीने की सजा सुनाई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह मामला इस बात का और सबूत है कि बीजिंग अर्ध स्वायत्त शहर पर अपनी पकड़ और मजबूत कर रहा है।सुरक्षा द्वार ले जाए जाते समय वॉन्ग ने चिल्लाकर कहा, ‘‘हांगकांग के लोगों, उम्मीद मत छोड़ो!’’  

हांगकांग में चीन से कहीं ज्यादा स्वायत्तता है, जिन्हें ब्रिटेन द्वारा 1997 में इस शहर को चीन को सौंपे जाने के समय दिया गया था। चीन द्वारा इस करार को कुचलने जाने को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। तीनों नेताओं को सितंबर 2014 में प्रदर्शन के दौरान अवैध रूप से इकट्ठा होने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में पिछले साल दोषी ठहराया गया था।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News