हनीमून हत्याकांड : एन्नी की मौत की जांच की जरूरत नहीं - कोरोनेर

punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2015 - 11:56 AM (IST)

लंदन : ब्रिटेन के एक कोरोनेर (मृत्यु के कारण की जांच करने वाला) ने आज कहा कि भारतीय मूल की स्वीडिश महिला एन्नी देवानी की मौत के मामले में उसके पति शिरीन देवानी के पिछले साल एक दक्षिण अफ्रीकी अदालत से बरी होने के बाद इस मामले की जांच के लिए पर्याप्त कारण नहीं हैं। शिरीन देवानी (34) दक्षिण अफ्रीका में हनीमून के दौरान अपनी पत्नी की हत्या की साजिश से केप टाउन की एक अदालत से बरी होने के बाद पिछले साल दिसंबर में ब्रिटेन लौटे थे। 

उन्हें अदालती सुनवाई का सामना करने के लिए दक्षिण अफ्रीका प्रत्यर्पित किया गया था। इंडिपेंडेंट के अनुसार उत्तरी लंदन कोरोनेर अदालत के वरिष्ठ कोरोनेर एंड्रू वाकर ने कहा, ‘‘मेरे पास जांच बहाल करने के लिए पर्याप्त कारण नहीं हैं।’’वाकर ने कहा कि पहले से मौजूद साक्ष्य के अलावा यदि कोई नया साक्ष्य सामने आता है तो परिवार अटार्नी जनरल को लिख सकता है और इस मामले को फिर से खोलने का अनुरोध कर सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News