ब्रिटिश रॉयल नेवी के सबसे शक्तिशाली युद्धपोत का कैप्टन बर्खास्त

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2019 - 03:48 PM (IST)

लंदनः ब्रिटिश रॉयल नेवी के सबसे बड़े और अत्यंत शक्तिशाली युद्धपोत के कैप्टन को छोटी सी गलती भारी पड़ गई । रॉयल नेवी के सबसे ताकतवर युद्धपोत एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ के कैप्टन को सरकारी गाड़ी के दुरुपयोग पर उनके कमान से हटा दिया गया है।
PunjabKesari
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने सप्ताहांत में सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल अपने निजी काम के लिए किया था । रॉयल नेवल ने पुष्टि की कि 50 वर्षीय कमाडोर निक कूक-प्रिएस्ट को नई भूमिका में तैनात किया गया है। लेकिन इसका कोई कारण नहीं बताया है।
PunjabKesari
लेकिन नौसेना के सूत्रों ने मीडिया से कहा कि उन्होंने अपने निजी काम के लिए रक्षा मंत्रालय की कार का इस्तेमाल किया था। इसी कारण से उन्हें पद से हटाया गया है। विमान वाहक युद्धपोत पर नए कमांडिंग अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। रॉयल नेवी युद्धपोत और उसके कैप्टनों को सरकारी कर्तव्य के लिए कार दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News