ये खूनी फ़ोन अमरीका में नीलाम होगा

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2017 - 04:12 PM (IST)

जर्मनः दूसरे विश्वयुद्ध में एडोल्फ़ हिटलर का इस्तेमाल किया फ़ोन अमरीका में इस हफ्ते नीलाम होना है। लाल रंग के इस फ़ोन पर हिटलर का नाम लिखा हुआ है। ये फोन साल 1945 में बर्लिन में हिटलर के बंकर से मिला था। जर्मनी के सरेंडर करने के बाद सोवियत सैनिकों ने ये फ़ोन ब्रितानी ब्रिगेडियर राल्फ़ रेनर को निशानी के तौर पर सौंपा था।

इस फ़ोन की नीलामी करने वाले एलेक्जेंडर हिस्टोरिकल ऑक्संस ने बताया नीलामी मैरीलैंड के चेसापीक शहर में होगी  जो करीब 67 लाख रुपए से शुरू होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि राल्फ़ के बेटे की ओर से नीलाम किया जा रहा ये फोन करीब 2 करोड़ रुपए में बिक सकता है।ऑक्सन हाउस के अधिकारी बिल पैनागोपुलस ने एसोसिएट प्रेस को बताया, ''ये फोन जनसंहार का हथियार था। हिटलर ने युद्ध के दौरान इसी फ़ोन से आदेश दिए थे, जिससे बहुत से लोगों की जान गई।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News