पाकिस्तान में हिंदू व्यापारी का अपहरण, वीडियो भेजकर परिवार से मांगी 5 करोड़ की फिरौती
punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 03:43 PM (IST)

जालंधर: पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों की हालत बहुत ही दयनीय है। आए दिन उन्हें अत्याचारों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में एक हिंदू व्यापारी का अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था, अब उसके परिजनों से उसे छोड़ने के लिए 5 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की जा रही है। अपहरणकर्ताओं ने बंधक बनाए गए व्यापारी का एक वीडियो उसके बेटे को भेजा है। जिसमें वह गन प्वाइंट पर दिख रहा है और उसे लाठियों से पीटा जा रहा है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक 20 जून को सिंध के काशमोर जिले के बक्शपुर इलाके से हिंदू व्यापारी जगदीश कुमार मुक्की का उस वक्त अपहरण कर लिया गया था जब वह दुकान बंद करके घर वापस लौट रहा था। उनके परिवार द्वारा 21 जून को काशमोर पुलिस स्टेशन में और 23 जून को कराची पुलिस मुख्यालय में पाकिस्तान दारावर इत्तेहाद के प्रमुख फकीर शिव काछी की मदद से एक रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
अब बीते 31 जुलाई को जगदीश कुमार के बेटे नरेश कुमार को एक वीडियो भेजा गया है। जिसमें जगदीश कुमार को गर्दन, हाथ और पैरों में जंजीरें बांधकर जकड़ा हुआ दिखाया गया है। उसके सिर पर लाठियों से वार किए जा रहे हैं और कोई अज्ञात सिर पर बंदूक ताने हुए है। वीडियो में अपहृत पीड़ित अपहरणकर्ताओं से दया की गुहार लगा रहा है, साथ ही अपने परिवार से डाकुओं को रुपये देने के लिए कह रहा है।