'What happened' खोलेगी हिलेरी क्लिंटन का हर राज!

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2017 - 11:50 AM (IST)

न्यूयॉर्क: अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव 2016 में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन अपनी नई किताब में कई खुलासे करने जा रही हैं।हिलेरी ने गुरुवार को ट्वीट कर इस किताब के पन्ने का लिंक शेयर करते हुए कहा,"वट हैपंड लिखना बहुत मुश्किल रहा। हम इससे आगे बढ़ गए हैं लेकिन हम लड़ेंगे।" 


दरअसल हिलेरी की नई किताब 'वट हैपंड' जल्द प्रकाशित होने जा रही है, जिसमें वह चुनाव में ट्रंप से अपनी हार सहित कई पहलुओं का खुलासा करेंगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सितंबर में प्रकाशित होने वाली हिलेरी की किताब को साइमान एंड स्कस्टर प्रकाशित करेंगे। इस पुस्तक में इस बात पर रोशनी डाली जाएगी कि आखिर हिलेरी को चुनाव में ट्रंप से करारी शिकस्त कैसे मिली।


हिलेरी ने वट हैपंड के बारे में बताते हुए कहा, पूर्व में मैंने कई कारणों से इससे समझाने की कोशिश की और इस किताब में कई अहम मुद्दों के बारे में बात की गई है जैसे ट्रंप के साथ प्रतिस्पर्धा पर उनका रुख,चुनाव के दौरान क्या-क्या हुई गलतियां और आखिर क्या रही हार की वजह ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News