PoK में तालिबानी फरमान जारी, शिक्षिकाओं और छात्राओं के लिए हिजाब हुआ अनिवार्य

punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 03:25 PM (IST)

मुजफ्फराबाद: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में  पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेतृत्व वाली सरकार ने सह-शिक्षा संस्थानों में महिला छात्रों और शिक्षिकाओं  के लिए हिजाब अनिवार्य कर दिया है। समा न्यूज के अनुसार इस संबंध में PoK सरकार ने  एक अधिसूचना जारी की  है जिसके अनुसार, सह-शिक्षा संस्थानों में छात्राओं और शिक्षिकाओं के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य होगा। आदेशों का उल्लंघन करने पर संस्था प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

जियो न्यूज ने बताया कि सर्कुलर में चेतावनी दी गई है कि अधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों को लागू करने में विफल रहने पर संस्थान के प्रमुख के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया है क्या कार्रवाई की जाएगी। सरदार तनवीर के नेतृत्व वाली PTI सरकार के फैसले की लोग कड़ी आलोचना कर रहे हैं। मारियाना बाबर ने फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि महिलाओं को एक विकल्प दिया जाना चाहिए। मुर्तजा सोलंगी ने पीटीआई-नेतृत्व वाली सरकार के फैसले की तुलना तालिबना से की है। पिछले साल तालिबान ने महिलाओं के लिए अफगानिस्तान में सार्वजनिक रूप से हिजाब पहनना भी अनिवार्य कर दिया था।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News