हिज्बुल्ला ले रहा अपने कमांडर की हत्या का बदला, इजराइल पर दागे 200 से ज्यादा रॉकेट

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2024 - 05:41 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अपने एक वरिष्ठ कमांडर की हत्या के प्रतिशोध में चरमपंथी संगठन हिज्बुल्ला ने इजराइल के कई सैन्य ठिकानों पर 200 से अधिक रॉकेट दागे हैं। संगठन की तरफ से यह जानकारी दी गयी। ईरान समर्थित आतंकवादी समूह द्वारा बृहस्पतिवार को किया गया हमला लेबनान-इजराइल सीमा पर महीनों से चल रहे संघर्ष में सबसे बड़ा हमला था। हाल के हफ्तों में इस इलाके में तनाव बढ़ गया था।

PunjabKesari

इजराइली सेना ने कहा कि लेबनान से “कई प्रक्षेपास्त्र ” उसके क्षेत्र में दागे गये थे, जिनमें से कई को बीच में ही नष्ट कर दिया गया। हताहतों की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है। इजराइल ने बुधवार को स्वीकार किया कि उसने एक दिन पहले दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के तीन क्षेत्रीय डिवीजनों में से एक का नेतृत्व करने वाले मोहम्मद नामेह नासिर को मार गिराया था।

PunjabKesari

इसके कुछ घंटों बाद, हिजबुल्ला ने उत्तरी इजराइल और कब्जे वाले सीरियाई गोलन पहाड़ियों पर भारी आयुधों के साथ दर्जनों कत्युशा और फलक रॉकेट दागे। उसने बृहस्पतिवार को और अधिक रॉकेट दागे तथा कहा कि उसने कई ठिकानों पर विस्फोटक ड्रोन भी भेजे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News