बेरूत पर इजरायली हमले में हिजबुल्लाह कमांडर इब्राहिम अकील की मौत
punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2024 - 08:38 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क : लेबनान में हिजबुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने बताया कि बेरूत के दहियाह इलाके में इजरायली हमले में आतंकी समूह की कुलीन राडवान इकाई के एक वरिष्ठ कमांडर इब्राहिम अकील की मौत हो गई। संवेदनशील मामलों पर चर्चा करने के लिए नाम न बताने का अनुरोध करने वाले सूत्र ने बताया, "इजरायली हवाई हमले में राडवान फोर्स के कमांडर इब्राहिम अकील की मौत हो गई, जो फुआद शुकर के बाद इसके सशस्त्र बल में दूसरे नंबर के कमांडर थे।" जुलाई में इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के दक्षिणी बेरूत गढ़ में भी मारे गए थे।