‘नर्क’ से कम नहीं है थाइलैंड का यह मंदिर, डराती हैं यहां की मूर्तियां

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2019 - 12:56 PM (IST)

थाईलैंड: लोग मन की शांति और अपने पापों के पश्चाताप के लिए मंदिर जाते हैं। थाईलैंड में एक ऐसा मंदिर है जो किसी ‘नर्क’ से कम नहीं लगता। मेलऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक चियांग माई में नर्क मंदिर नाम से मशहूर ‘वैट मे कोट नोई’ मंदिर में ऐसी कई भयानक मूर्तियां हैं। इसके अलावा कई ऐसी संरचनाएं हैं जो अत्याचार और पीड़ा का प्रदर्शन करती हैं। ये सभी संरचनाएं एक भिक्षु ने स्थापित की हैं जो श्रद्धालुओं को यह दिखाना चाहते थे कि पाप करने का परिणाम क्या होता है?

यह मंदिर जन्मनिदन, शादी और अंतिम संस्कार के लिए एक आकर्षण का केन्द्र बन गया है। इस मंदिर की स्थापना बौद्ध भिक्षु प्रा क्रू विशानजालिकॉन ने की थी जिनके मन में मंदिर के लिए एक विचार था। उन्होंने बताया कि मैं लोगों को डराना चाहता था, मैं उन्हें नर्क और पाप से डराना चाहता था, उन्हें शर्म महसूस करवाना चाहता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News