ब्राजील में हुई भारी बर्फबारी...सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर किए वीडियो

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 03:11 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: ब्राजील में बर्फबारी की फोटो और वीडियो सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि बर्फबारी के बाद ब्राजील में तापमान गिरकर लगभग -8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। ब्राजील के मौसम विभाग ने पहले ही बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था। स्थानीय मीडिया के मुताबिक बुधवार शाम को रियो ग्रांडे डो सुल राज्य के कम से कम 13 शहरों में भारी बर्फबारी हुई जिससे शहर सफेद चादर में ढक गए।

 

बर्फबारी के साथ ही शहर में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फीली हवाएं भी चलीं। इस दौरान शहर में विजिबिलटी भी कम हो गई थी। ब्राजील के अलावा सांता कैटरीना में भी बर्फबारी हुई, वहां तापमान -7.8 डिग्री सेल्सियस तक गिरा। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने बर्फबारी के फोटो और वीडियो शेयर किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News