नेपाल में भारी बारिश, भूस्खलन से 8 लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 01:33 AM (IST)

काठमांडूः नेपाल के विभिन्न हिस्सों में पिछले दो दिनों में भारी बारिश और भूस्खलन की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई और अन्य सात लापता हो गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि काठमांडू सहित देश के विभिन्न हिस्सों में मानूसन अति सक्रिय होन से भारी बारिश हो रही है।

अधिकारियों ने बताया पिछले दो दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश से भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 500 घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार देश के पूर्व- पश्चिम राजमार्ग सहित मुख्य राजमार्ग में बाढ़ संबंधिति घटनाओं के कारण आने की घटनाओं के कारण पूरी तरह से अवरुद्ध हो गये हैं। अधिकारियों ने कहा कि नेपाल में अगले तीन दिनों तक मानसून के सक्रिय रहने की उम्मीद है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News