दक्षिणी पेरू में बारिश और भूस्खलन से भारी तबाही, कम से कम 36 लोगों की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Feb 07, 2023 - 07:06 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पेरू में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में देश के दक्षिणी अरेक्विपा क्षेत्र में कम से कम 36 लोगों की मौत की खबर है। लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन से दक्षिणी पेरू के कई गांवों में कीचड़, पानी और चट्टानें बह गईं जिससे कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई। वहीं पेरू के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अरेक्विपा क्षेत्र में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
एएफपी समाचार एजेंसी ने अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि अरेक्विपा के अधिकारियों ने सरकार से क्षेत्र के लिए आपातकाल की स्थिति घोषित करने के लिए कहा है। अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में पिछले सप्ताह भारी वर्षा के बाद कैमाना प्रांत में स्थित सिकोचा शहर के पास भूस्खलन के बाद पांच अन्य लोग लापता हैं।
पेरू के राष्ट्रीय आपातकालीन केंद्र COEN ने कहा है कि खोज और बचाव के प्रयास जारी हैं। रक्षा मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा कि वह हेलीकॉप्टर, टेंट, पानी की टंकी, सैंडबैग और आपदा राहत कर्मियों को उपलब्ध कराकर प्रयासों में मदद कर रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
US में भारतीय दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों ने राजदूत को धमकाया, भारतीय पत्रकार पर किया हमला (Video)

Recommended News
Dharamshala: दलाईलामा ने 8 वर्षीय बालक को दी मंगोलिया के सबसे बड़े बौद्ध धर्मगुरु के रूप में मान्यता

Recommended News

दक्षिण चीन सागर में पहुंचा अमेरिकी युद्धपोत, चीन ने दी ‘‘गंभीर परिणाम'''' की धमकी

आज का पंचांग- 26 मार्च, 2023

अवैध शराब का कारोबार करने के जुर्म में एक कारोबारी को 5 वर्ष का सश्रम कारावास, एक लाख रुपए का अर्थदंड

Hardoi Double Murder: पुलिस से हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली, एक सिपाही भी घायल